जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
हनुमान जी की रसोई संस्था ने किया गमछे का वितरण

जबलपुर दर्पण। भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर हनुमान जी की रसोई संस्था ने दादा वीरेन्द्रपुरी जी की कुटिया स्थित हनुमान जी के मंदिर के बाहर जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी एवं राहगीरों , रिक्शा चालकों , मजदूरों को गमच्छों का वितरण किया । संस्था के पदाधिकारियों एवं भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा । श्याम सुंदर दुबे , श्रीमती पार्वती दुबे , डा . दिगंत पाठक , विवेक दुबे , डा . कार्तिक सुहाने , संदीप , नीतू , सुनील दुबे , राजेश दुबे , श्रुती , कल्पेश , दीक्षा , दीपांकर , रजनी तिवारी , श्रीमान प्रदीप तिवारी जी , आशीष रजक आदि उपस्थित रहे।



