खबर का हुआ असर,आयुर्वेदिक डॉ प्रगति कुशवाहा कर रही मरीजों का एलोपैथिक इलाज:शिकायत होगी तभी कार्यवाही सम्भव:बीएमओ पाटन शीर्षक से प्रकाशित खबर

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। प्राप्त जानकारी अनुसार खबर प्रकाशित होने के कुछ समय बाद ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदर्श विश्नोई ने जबलपुर दर्पण में प्रकाशित डॉ प्रगति कुशवाहा,आयुष अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन की खबर पर स्वत:संज्ञान लेते हुए आयुष ओपीडी के संबंध में उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि आपकी निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही है कि आप मरीजों का उपचार आयुर्वेदिक पद्धति की जगह ऐलोपैथिक पद्धति से करती है। अतःआपको फीवर क्लीनिक कक्ष में संचालित ओपीडी में आयुर्वेदिक पद्धति से मरीजों का उपचार करने हेतु निदेर्शित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा उक्त कार्यवाही पर पाटन तहसील क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया है लेकिन उन सभी की जिला प्रशासन से प्रमुख मांग है कि आयुर्वेदिक डॉ प्रगति कुशवाहा पाटन में विगत 6-7 वर्षो से है एव पूर्व में भी कई बार शिकायतो के आधार पर इन पर कार्यवाही हुई है लेकिन कुछ समय बाद पूर्व की भांति सब कुछ पहले जैसा ही चलने लगता है। एव पाटन में इनका कार्यकाल भी अधिक लंबा होने से लापरवाही की आशंका हर समय बनी रहती है। इसलिए पाटन क्षेत्र वासियों की मांग पर इनका जल्द से जल्द अन्य स्थान पर ट्रांसफर किया जाय।



