नगर निगम ने लगाया शासकीय योजना की जानकारी का शिविर

जबलपुर दर्पण। तिलक वार्ड अंतर्गत गांधी भवन टाउन हॉल में नगर निगम के द्वारा शिवर लगाया गया शिवर का उदघाटन क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी संभागीय अधिकारी चेतना चौधरी के द्वारा आर आई भोले सिंह ठाकुर,योजना अधिकार होसी लाल टेकाम, करन,आशीष सेन, धीरेंद्र जाट, वर्षा परिहार, परभुदास कोरी,सामाजिक कार्यकर्ता दीपक यादव, हासिम खान राजा आदि की उपस्थिति में किया गया जिसमे क्षेत्र की गरीब जनता को नगर निगम संभाग क्रमांक 12 में आ रही योजनाओं से संबंधित दिक्कत और को दूर किया गया योजनाओं की जानकारी दी गई शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन निशक्त पेंशन योजना असंगठित मजदूर कार्ड संबल योजना ई श्रम कार्ड समग्र आईडी आदि से संबंधित समस्याओं को दूर किया गया एवं तुरंत जनता को लाभ दिलाया गया।



