शहपुरा तहसील अंतर्गत,फुलर गांव की 45 एकड़ शासकीय भूमि के अतिक्रमण कारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी के निर्देश पर आज शहपुरा तहसील के ग्राम फुलर में राजस्व विभाग के अमले द्वारा पुलिस के सहयोग से 45 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अतिक्रमण मुक्त कराई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य करीब 2 करोड़ 25 लाख रूपये है। एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह के अनुसार ग्राम फुलर की इस भूमि पर इसी गांव के 17 लोगों द्वारा आठ वर्ष से अतिक्रमण कर रखा था। उन्होंने बताया कि इस अतिक्रमण को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं जनपद कार्यालय शहपुरा के सहयोग से हटाया गया। ग्राम फुलर में अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि के एक हिस्से पर जनपद पंचायत के माध्यम से,मनरेगा योजना के अंतर्गत अमृत सरोवर नवीन तालाब निर्माण योजना स्वीकृत थी। जिस पर भी फसल लगाकर अतिक्रमण किया गया था। यहां अमृत सरोवर तालाब का निर्माण प्रारंभ करा दिया गया है। एसडीएम शहपुरा ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि को ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को देख-रेख हेतु सुपुर्द की गई। अतिक्रमण मुक्त कराने की गई कार्यवाही में राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार गौरव कुमार पांडे,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरिका पाण्डे, थाना प्रभारी शहपुरा एसएल. वर्मा,थाना प्रभारी बेलखेडा विजय अंभोरे,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा की उपस्थित थे।



