बीज तैयार करना कृषि वैज्ञानिकों की महती जिम्मेदारी- डाॅ. धीरेन्द्र खरे

जबलपुर दर्पण। जवाहलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत मध्यप्रदेश के 22 जिलों में संचालित प्रक्षेत्रो के प्रभारी एवं अधिकारियों की वार्शिक समीक्षा बैठक का आयोजन आज संचालक अनुसंधान सेवायें के मंथन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की षुरूआत में संचालक प्रक्षेत्र डाॅ. दीप पहलवान द्वारा विष्वविद्यालय के प्रजनन बीज उत्पादन एवं संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुस्थिति पर पाॅवर पाइंट प्रदर्षन द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में आगामी वर्शो में विष्वविद्यालय की उत्कृश्ठता व राश्ट्रीय स्तर पर छवि को विष्वविद्यालय के प्रजनन बीज से जाना जाता है। इसी दिषा पर रोडमेप तैयार कर उपयोगी व आवष्यक खरीफ एवं रबी की फसलों की उत्पादन बढ़ाने पर जोर देने की बात कही, साथ ही नवीनतम किस्मों के बीजों की उपलब्धता कृशकों को सरलता से हो। विष्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित 27 फार्मो की समीक्षा की गई, जो प्रक्षेत्र द्वारा उत्तम कार्य किया गया, उनकी प्रषंसा एवं जो सेंटर आषा के अनुकूल प्रदर्षन नहीं किया, उन्हें सुधार करते हुए आगामी समय में बेहतर प्रदर्षन हेतू निर्देषित किया गया।



