विद्युत कंपनियों के कार्मिकों के आत्मनिरीक्षण पर केन्द्रित मंथन का हुआ समापन

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के अभियंताओं व कार्मिकों के ‘आत्मनिरीक्षण’ पर केन्द्रित तीन दिवसीय ‘मंथन-2022’ के समापन दिवस पर आज जबलपुर के तरंग प्रेक्षागृह में भारत सरकार के केन्द्रीय विद्युत सचिव आलोक कुमार ने कहा कि देश के पावर सेक्टर में मध्यप्रदेश का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने विद्युत क्षेत्र में आ रहे नवाचार से अवगत कराने के लिए मंथन-2022 जैसे कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे की सराहना की। आलोक कुमार ने कहा कि मध्यप्रदेश के पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर को हानि वाले क्षेत्रों में सबसे पहले एबी केबलिंग व अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य करना चाहिए। इसी कार्य के समानांतर स्मार्ट व प्रीपेड मीटरिंग का कार्य क्रियान्वित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों को सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए, जिससे कि उपभोक्ताओं को बेहतर व त्वरित सेवाएं मिल सकें। केन्द्रीय विद्युत सचिव आलोक कुमार ने व्यस्तता के बीच आज नई दिल्ली से ऑनलाइन जुड़ कर मंथन-2022 के प्रतिभागियों को संबोधित किया।



