ए.पी.एन. का 150वां स्थापना दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाया

जबलपुर दर्पण। ए.पी.एन. के वार्षिक समारोह में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम लावणी, गूमर, छत्तीसगढी नृत्य, मलिहारी नृत्य, भांगड़ा आदि नृत्यों की शानदार प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर करते हुये झूमने पर विवश कर दिया। अवसर था महाकौशल क्षेत्र की ऐतिहासिक एवं अती प्राचीन शिक्षण संस्थान ए.पी.एन. के 150वें स्थापना वर्ष समारोह का। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे लोकेश सिन्हा पुलिस अधीक्षक साईबर क्राईम जबलपुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्री चमन श्रीवास्तव जी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अखिलेश सिह तोमर अधीक्षक केन्द्रीय जेल जबलपुर, ठा0 शैलेन्द्र सिह, ज्ञानचंद गोलछा, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, डा0 राधिका श्रीवास्तव, धवल श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता, तुलसीदास, उपस्थित रहे।
समारोह का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के पूजन अर्चन एवं नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष चमन श्रीवास्तव, मानवेन्द्र सिह, अजय वर्मा, सिद्धेश्वर श्रीवास्तव(मयंक) महेश मोरे, डा0 सोनल खरे, डा0 निधि शुक्ला द्वारा किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालय के मेधावी प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया।



