गंभीर बीमारी से पीडि़त बच्चों को इशिता विश्वकर्मा ने दी खुशियां, करेंगी हर संभव करेंगी मदद

जबलपुर दर्पण। हम हैं न फाउण्डेशन के द्वारा खुशी पहल के तहत निरंतर पीडि़त मानवता की सेवा की जाती है। इसी के तहत इंडियाज गॉट टैलेन्ट की विजेता इशिता विश्वकर्मा का जन्मदिन जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में थैलेसीमया, कुपोषण, सिकिलसेल व अन्य बीमारियों से पीडि़त बच्चों के साथ मनाया गया और पीडि़त मानवता की सेवा कर बच्चों को खुशियां प्रदान की गई। इस मौके पर इशिता विश्वकमा ने कहा कि जब किसी बच्चे को जरूरत होगी, तब वह अपनी प्रतिभा के माध्यम से व अपने परिचितों से हर समय उन्हें मदद दिलवाने का काम करेंगी। इस संबंध में इशिता विश्वकर्मा ने बताया कि हम हैं न फाउण्डेशन हर वर्ग की मदद के लिए सबसे आगे रहता है, हम हैं न फाउण्डेशन का ऐसा सेवाभावी कार्य अत्यंत सराहनीय है, जिनकी वजह से न जाने कितने पीडि़तों के चेहरों में मुस्कान आती है और कितनों का दुख दर्द दूर होता है, उन्होंने कहा कि वह निरंतर हम हैं न फाउण्डेशन के साथ व स्वयं जहां पर भी देश व समाज की सेवा की बात आएगी तो वह उसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी, आगे उन्होंने यह भी कहा कि हम हैं न फाउण्डेशन ने उनके जन्मदिन को सार्थक बनाते हुए उनसे बीमारियों से पीडि़त बच्चों की सेवा करवाई व उन्हें कुछ पल के लिए खुशियां देने का अवसर प्रदान करवाया। इस मौके पर हम हैं न फाउण्डेशन के रमेश विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा, इंजी शरद विश्वकर्मा, डॉ सीबी आरोरा, गया प्रसाद विश्वकर्मा, अर्पित नामदेव, आयुष प्रशस्त विश्वकर्मा, शुभम वैद्य, पिंकी नामदेव सहित अन्य मौजूद रहे।



