जिला स्तरीय टीम ने मुख्यालय के निजी क्लीनिकों का किया निरीक्षण

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिला कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के निर्देशान में जिला स्तरीय टीम गठित कर निजी क्लीनिकों का पिछले दिनों निरीक्षण किया गया। बताया गया कि गुरुवार को जिला स्तरीय टीम द्वारा डिंडौरी मुख्यालय में संचालित विभिन्न निजी क्लीनिकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक-2 में संचालित सुषमा यादव क्लीनिक, तुषार मजुमदार क्लीनिक एवं एस.के. विश्वास, पुरानी डिंडौरी परिसर में स्थित क्लीनिक बंद पाए गए। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा एम.के. राय तथा बी.एस. बिलागर, पुरानी डिंडौरी के क्लीनिकों का स्थल निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के पश्चात संबंधित क्लीनिक संचालकों को सभी वैध दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। यह भी स्पष्ट किया गया कि दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और वैधानिक अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आगे भी लगातार निरीक्षण जारी रहेंगे। जिला स्तरीय टीम के द्वारा की जा रही कारवाई के बाद से ही फर्जी संचालकों के होश उड़ गए हैं, अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए हैं।



