हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के पिता के नाम से संचालित लिटिल चैम्प स्कूल की बाउंड्री वाल एवं गार्ड रूम पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
जबलपुर दर्पण नप्र। जिला कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी.एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर लिटिल चैम्प स्कूल जो ग्राम खजरी है। खसरा नम्बर 89 की भूमि मध्यप्रदेश शासन के रास्ता मद में करीब सवा सौ वर्गफुट भूमि दर्ज थी जिसमें लिटिल चैम्प स्कूल प्रबंधन द्वारा कब्जा कर बाउंड्रीवाल एवं गार्ड रूम का निमार्ण कराया था, शासन के निर्देश पर आज उक्त बाउड्री वॉल एवं गार्डरूम को जेसीबी मशीन से कब्जा मुक्त कराया गया। आपको बता दे कि खजरी स्थित लिटिल चैम्प स्कूल अब्दुल वहीद एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के नाम है। जो अब्दुल वहीद जबलपुर के हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के पिता थे। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने के इस मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है। अतिक्रमण हटाते समय तहसीलदार मुनव्वर खान के साथ राजस्व निरीक्षक दामोदर दुबे, पटवारी पुष्पेंद्र मिश्र एवं अर्चना सिंह तथा अधारताल थाने का पुलिस बल मौजूद था।