डॉ नीलेश पांडेय, जबलपुर का गौरव अवार्ड से हुऐ सम्मानित

जबलपुर दर्पण। अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन में नई शिक्षा नीति 2020 में शोध की नवीन प्रवृतियां विषय पर आयोजित कार्यक्रम में जबलपुर का गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ पांडेय को यह अवार्ड उनके द्वारा छात्रों के अंतर्ज्ञान को प्रकाशित करने एवं कोरोना काल दौरान किए गए शोध के क्षेत्र में वेबीनार व अन्य शोध कार्य को आयोजित करने एवं अवसाद की स्थिति में शिक्षा जगत को कार्य करने हेतु अभिप्रेरित करने के लिए दिया गया। डॉ पांडे संस्कारधानी के प्रतिष्ठित संस्थान हितकारिणी सभा द्वारा संचालित हितकारिणी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं उनके द्वारा अकादमिक क्षेत्र में दिए गए योगदान हेतु उन्हें सम्मानित किया गया है इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शोध सम्मेलन के संयोजक प्रोफेसर संजय तिवारी, कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, प्रोफेसर रामकुमार आचार्य कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, प्रोफेसर खेम सिंह डेहरिया कुलपतिअटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय भोपाल, कुलसचिव अल्केश चतुर्वेदी सांची विश्वविद्यालय आदि उपस्थित रहे।



