व्हाट्सएप ग्रुप में मिलेगी बिजली शट-डाउन की जानकारी

जबलपुर दर्पण। मेंटेनेंस के लिये बिजली शट-डाउन की जानकारी उपभोक्ताओं के व्हाट्सएप ग्रुप में भी डालें। इसका समाचार भी जारी करें। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह निर्देश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा में दिये। श्री तोमर ने कहा कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में ट्रांसफार्मर फेल्योर की दर कम करें। विद्युत लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ायें। शिकायतों का समाधान जल्द करें। इसके निराकरण की अवधि कम करें। वरिष्ठ अधिकारी इसकी सतत् समीक्षा भी करें। अनुपयोगी बिजली लाइन और खंबों के डिस्पोज़ल की कार्य-योजना बनायें। इसका सर्वे भी करवाएँ। श्री तोमर ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी विद्युत सब-स्टेशन का निरीक्षण करें और वहाँ जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अप्रैल और मई माह में गत वर्ष की तुलना में बिजली की माँग में हुई वृद्धि का विश्लेषण करें। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, सचिव ऊर्जा विवेक पोरवाल, एमडी पूर्व क्षेत्र अनय द्विवेदी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



