नगर परिषद मझौली में महिला प्रत्याशी के 2 जाति प्रमाण पत्र अलग-अलग स्थान से बने हुए हैं

नगर परिषद मझौली में महिला प्रत्याशी के 2 जाति प्रमाण पत्र अलग-अलग स्थान से बने हुए हैं
जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू— नगरी निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें स्कूटनी के समय यह पाया गय वार्ड नंबर 8 मझौली से महिला भाजपा प्रत्याशी शिप्रा राजेंद्र चौरसिया के द्वारा अलग-अलग जाति प्रमाण पत्र रिटर्निग अधिकारी के समक्ष पेश किए गए एक प्रमाण पत्र सिहोरा तहसील के बना हुआ है जो कि वर्ष 2009 -10 में बना हुआ था वह प्रमाण पत्र रिन्यू हुआ दिनांक 14, 6 ,2022 को जिसमें शिप्रा पिता राजेंद्र माता द्रोपती लिखा हुआ था जो फॉर्म में भरकर जमा किया गया दूसरा जाति प्रमाण पत्र मंडला जिले का है जो कि शिप्रा पिता दीपचंद चौरसिया के नाम से बना हुआ है जो वर्ष 2010 मैं बना है ओर 20 ,6,2022,को तहसील कार्यालय में जमा किया गया स्कूटनी के समय जिसमें ऐसे में स्पष्ट होता है कि एक महिला के दो प्रमाण पत्र बनना अलग-अलग प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी इसी प्रकार वार्ड नंबर 8 कांग्रेसी प्रत्याशी नंदिनी संतोष माझी द्वारा सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपील की गई जिससे अपील को सिरे से नकार दिया गया और अधिकारी द्वारा कहा जाता है कि यदि किसी प्रकार की त्रुटि है तो उसको अभ्यार्थियों को बुलाकर उसमें सुधार किया जा सकता और फिर उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की आप आगे कार्यवाही कीजिये
इनका कहना है
जब सहायक रिटर्निंग अधिकारी से इस विषय पर पूछा गया तो उनका कहना यह हुआ यह तकनीकी विषय है
प्रदीप मिश्रा सहायक रिटर्निंग अधिकारी मझौली



