ऑल्टो कार का टायर निकलकर बाईक से जा टकराया:बाईक सवार दो युवकों की घटना स्थल मौत

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। सिहोरा थाना अंतर्गत धनगवा मोड के पास कृष्णा ढाबा से सोमवार को मझगवां निवासी दो युवकों सिहोरा जाने के लिए गांव से निकले जैसे ही वे एन एच 30 पर सुबह 9: 50 बजे धनगवा के पास पहुंचे वैसे ही जबलपुर से कटनी की ओर जा रही आल्ट्रो गाड़ी का चक्का अचानक से निकलकर गाड़ी सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।घटना के तुरंत ही बाद दोनों युवकों को गम्भीर चोटें आने से तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से शासकीय सिविल अस्पताल सिहोरा भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड दिया। वहीँ आल्ट्रो में सवार अन्य घायलों को 108 की सहायता से जबलपुर मेडिकल अस्पताल पहुँचाया। जिनका इलाज चल रहा है।घटना की जानकारी लगते ही सिहोरा पुलिस ने मृतकों को पंचनामा कार्यवाही कर घटना को जाँच में लिया हैं।



