वर्षो से खराब जर्जर पड़ा संजयनगर-महोबा मार्ग,ग्रामीण हो रहे परेशान

जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरबिंद कुमार द्विवेदी छतरपुर।
मजबूरी में जनता उन बदहाल सड़कों पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर
जिले के लवकुशनगर अनुविभाग के अंतर्गत संजयनगर से पठा होते हुए यूपी के लिए महोबा जाने वाले मार्ग की हालत काफी खराब है सड़क पर जगह जगह गड्ढे है बरसात में यह मार्ग बिल्कुल बन्द हो जाता है यह एक मार्ग है जो यूपी सीमा के महोबा को जोड़ता है गोरवतलव है कि लवकुशनगर के रगोली से महोबा जाने के लिए 24 किलोमीटर की दूरी के लिए रास्ता खराब होने की वजह से ग्रामीणों को एक से दो घण्टे का अपने वाहन से समय लगता है रास्ता खराब होने की वजह से यहाँ बसों का संचालन बन्द है जब कि अभी इस मार्ग पर एक मात्र पैसेंजर ट्रेन का संचालन भी बंद है ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरन रगोली से लवकुशनगर होते हुए महोबा जाना पड़ रहा है अभी तक नही हुई पैसेंजर ट्रेन शुरू महोबा से खजुराहो के बीच एक मात्र पैसेंजर ट्रैन का संचालन शुरू न होने से ग्रामीणों को मजबूर में टैक्सी ओर अपने वाहन से जाना पड़ रहा है यह गांव है संजयनगर, हँसपुरा,रंगोली,सदाफल,बरोहा,पीरा पठा,चितहरी,गिलोहा, हिनोता,रामपुरा, भड़रा, भंडार, आक्टोहा सहित एक दर्जन है।बार-बार मांग के बाद भी नहीं सुधरी दशा इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों को इस सड़क के सुधार करने की मांग की। आज तक न तो सड़क सुधरी और न ही लोगों को राहत मिली। जिसके कारण इस क्षेत्र के ग्रामीण व्यथित हैं। सड़क की उपेक्षा से यह साबित हो जाता है कि उच्च पदों पर बैठे अधिकारी ऐसे मामलों में कितने संवेदनशील हैं।
इनका कहना है।
हम जल्द से जल्द संजयनगर से महोबा मार्ग का कार्य चालू करवाते हैं।
अविनाश रावत
एस.डी.एम. लवकुशनगर



