इस चिल्ड्रन्स डे पर मिलिए एण्डटीवी की यंग पलटन से, जो आपकी स्क्रीन्स पर लेकर आते हैं हंसी का जादू!

मुंबई जबलपुर दर्पण । इस चिल्ड्रन्स डे पर हम उन छोटे-छोटे स्टार्स की बात कर रहे हैं जो अपनी मस्ती और मासूमियत से टीवी स्क्रीन पर चार चाँद लगा देते हैं! इनमें एण्डटीवी के आर्यन प्रजापति और ज़ारा वारसी भी शामिल हैं, जो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में हमेशा हँसी और मस्ती का तड़का लगाते हैं। दोनों अपनी क्यूट शरारत और बढ़िया कॉमिक टाइमिंग से पिछले पाँच सालों से सबका दिल जीत रहे हैं।
आर्यन प्रजापति, जो ऋतिक का किरदार बहुत ही जोश और ऊर्जा के साथ निभाते हैं, ने कहा, “हप्पू की उलटन पलटन” में ऋतिक का रोल निभाना मेरे सफर का सबसे मजेदार और रिवार्डिंग हिस्सा रहा है! ऋतिक शरारती, मज़ेदार और दिल से बड़ा है और मुझे यही पसंद है कि वह हर एपिसोड में इतनी एनर्जी और हँसी लेकर आता है। सबसे खास बात तब होती है जब मेरे दोस्त कहते हैं कि मैं सबसे सनबाल इंसान हूँ, जो ऐसा रोल निभा रहा है जो कहीं न कहीं मेरी असली ज़िंदगी से भी मिलता-जुलता है, और ऋतिक उन्हें थके दिन के बाद हँसाने में मदद करता है। यही तो टीवी का जादू है! इस चिल्ड्रन्स डे पर मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट करूंगा- गेम खेलते हुए, कार्टून देखते हुए और अपने पसंदीदा स्वीट्स खाते हुए! यह दिन सिर्फ बेफिक्र होने, ज़ोर से हँसने और बच्चे होने की खुशी का आनंद लेने का है, चाहे स्क्रीन पर हो या ऑफ़ स्क्रीन!”
ज़ारा वारसी, जो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में चुलबुली चमची का रोल निभा रही हैं, कहती हैं, “हप्पू की उलटन पलटन में चमची का रोल निभाना मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव रहा है! मुझे यह जानकर बहुत खुशी होती है कि मेरा परफॉर्मेंस लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। कहते हैं हँसी सबसे अच्छी दवा है, और मैं इसमें पूरी तरह विश्वास करती हूँ! हर बार जब मुझे पता चलता है कि किसी ने चमची के डायलॉग्स या शरारतों की वजह से हँसी महसूस की, तो मेरा दिन और भी रोशन हो जाता है। इस चिल्ड्रन्स डे पर मैं अपने कजिन्स के साथ घर पर सेलिब्रेट करूंगी। हम एक मज़ेदार मूवी नाइट प्लान कर रहे हैं, जिसमें हँसी, खेल और मेरी माँ के बनाए स्वादिष्ट खाने होंगे। मैं खुद को बहुत लकी मानती करती हूँ कि अपने रोल के जरिए मैं हर दिन इतने सारे लोगों में वही खुशी फैला पा रही हूँ!”
अपने पसंदीदा कलाकारों को देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10:00 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!



