गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शताब्दी शहीदी दिवस पर जबलपुर में दो माह तक विविध आयोजन

जबलपुर दर्पण । भारतीय धर्म संस्कृति और मानवता की रक्षार्थ अपना महान बलिदान देने वाले सिख धर्म के नवमें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का पवित्र 350 वां शताब्दी शहीदी दिवस समारोह नगर में, मुख्य आयोजक सिख सेवक जत्था के नेतृत्व में समूह सिख समाज की सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक सांस्कृतिक और खेल संस्थाओं तथा महिला संगठनों एवं किसान सोसायटी आदि के सतत सहयोग से आगामी 24 एवं 25 नवम्बर को गुरुद्वारा प्रेमनगर में पूर्ण आस्था उमंग और उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा । इसमें रागी जत्था भाई सहजदीप सिंह, दिल्ली, श्री बडू साहिब, हिमाचलप्रदेश का 17 सदस्यीय रागी जत्था एवं श्री दरबार साहिब अमृतसर पंजाब के गुरुवाणी मीमांसक ज्ञानी सरबजीत सिंह आदि के साथ ही विख्यात विद्वतजन शिरकत करेंगे। साथ ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर पंजाब के पदाधिकारीगण भी शामिल होंगे। शहीदी दिवस पर लगातार दो माह तक वृहतस्तर पर विविधकार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आगामी 12 अक्टूबर को समन्वय सेवा सदन भवन, शंकराचार्य चौक, गोरखपुर, में विचार संगोष्ठी आयोजित होगी जिसमें नगर के हर वर्ग धर्म के प्रमुख वक्तागण और गणमान्य जन शामिल होंगे। 24 अक्टूबर को गुरुनानक स्कूल मढ़ाताल में छात्रों के मध्य अंतरविद्यालयीन सेमीनार होगा। 1 नवम्बर को आर एस बेला सिंह विद्यालय प्रेमनगर में पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता था 2 तारीख को निबंध प्रतियोगिता होगी । 9 नवम्बर को गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में अंतर महाविद्यालयीन सेमीनार एवं 22 नवम्बर को यहीं पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा । 23 नवम्बर को नौजवानों हेतु मिनी मैराथन मानवाधिकार दौड़ गुरुद्वारा प्रेमनगर से आरंभ होकर गुरुनानक महाविद्यालय मढ़ाताल में समाप्त होगी। 24 नवम्बर को गुरुद्वारा प्रेमनगर में 350 सहज पाठों का सामूहिक समापन अवसर पर अरदास एवं सम्मान समारोह में जत्थेबंदियों, पाठियों एवं बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। 26 नवम्बर को गुरुद्वारा ग्वारीघाट में अकाल अकादमी, बडू साहिब, हिमाचल प्रदेश द्वारा गुरमत कैंप लगाया जाएगा।



