वीरांगना रानी अवंती बाई की मूर्ति का अनावरण स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में हुआ

महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद के मुख्य अतिथि में हुआ कार्यक्रम संपन्न
जबलपुर दर्पण। कटनी जिले के ग्राम दशरमन (ढीमरखेड़ा) में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई जी लोधी की भव्य प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी के द्वारा स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में मूर्ति का अनावरण किया गया इस दौरान उपस्थित रहे, साध्वी राधिका पटेल, क्षेत्रीय विधायक वसंत सिंह, पूर्व मंत्री सुश्री कोंशल्या गोठिया, भारत यादव, कांति लोधी, विद्या पटेल, संजय पटेल, बैजनाथ कुशवाहा, पाटन नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष ठा.विक्रम सिंह, बिहारी पटेल, कंचन सिंह, अरविंद सिंह, राकेश पटेल, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित रही वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा अनावरण के पश्चात सभा का आयोजन किया गया आयोजक द्वारा अनावरण कार्यक्रम में पधारे सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।