जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशस्वास्थ्य/सेहत दर्पण

पाटन,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की लापरवाही के चलते 45 वर्षीय मरीज की गई जान:मृतक के परिजनों ने लगाए स्वास्थ्य केन्द्र पर गम्भीर आरोप

जबलपुर दर्पण पाटन नप्र। रविवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में इलाज के दौरान टीका राम पिता श्री राम प्रसाद उम्र 45 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके कारण मृतक के परिजनों एव आस पड़ोस के लोगों ने भारी भीड़ जमा करके सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन में हंगामा खड़ा कर स्वास्थ केंद्र प्रबंधन एवं ड्यूटी पर तैनात ड्रा पर गंभीर आरोप लगाए परिजनों का आरोप था कि मरीज को अस्पताल में समय पर इलाज नहीं मिला साथ ही ड्यूटी डाक्टर अस्पताल में नही थे। अस्पताल में किसी भी बीमारी का इलाज नहीं किया जाता,अधिकतर मरीजों को जबलपुर रिफर कर दिया जाता है। इस अस्पताल में न डाक्टर रहते है न मरीज को समय पर इलाज मिल पाता है। न कोई जांच होती है,न मरीजों को दवाइयां दी जाती है। इस सभी बातों को लेकर परिजन और साथ में आई भीड़ ने स्वास्थ केंद्र पर जमकर हंगामा मचाया,जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी पुलिस के आने के बाद सारा हंगामा शांत हुआ, परिजनों की मांग है कि मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर आने वाले पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन की हालत बत से बत्तर होते जा रही है। परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग की है अस्पताल की स्वास्थ संबंधी व्यवस्थाएं सुधारी जाय जिससे फिर इस तरह की घटना न हो। घटना के संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन के बीएमओ डॉक्टर आदर्श विश्नोई से बात की तो बताया कि :-आज सुबह 8.50 बजे टीकाराम पिता रामप्रसाद उम्र 45 वर्ष गुरुपिपरिया को 108 एम्बुलेंस की मदद से पाटन स्वास्थ केंद्र लेकर आए थे ड्यूटी पर तैनात डाक्टर जैन एव नर्सिंग स्टाफ के द्वारा मरीज को प्राथमिकी इलाज तुरंत दिया गया और खून पतला करने की दवा भी दी गई थी। मरीज को हार्टअटैक आया था मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए हमने तुरंत मरीज को जबलपुर रिफर कर दिया तभी वहा से 108 एम्बुलेंस का ड्राईवर एव स्टाफ वेन लेकर चले गए। एम्बुलेंस का संचालन ग्रह विभाग के नियंत्रण में होता है वही से कॉल फारवर्ड होकर मरीज के परिजनों के मोबाइल पर कॉल आता है फिर वह बताए स्थान पर पहुंचते है। कई बार इस प्रक्रिया में विलम्ब होने से मरीज को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। जिससे कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। क्या लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी:- सुबह हुए घटना क्रम को संज्ञान में लेते हुए एंबुलेंस के ड्राइवर एव सहयोगी को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। साथ ही ड्यूटी पर तैनात डाक्टर जैन का वेतन रोक दिया है। साथ ही स्वास्थ केंद्र के सभी स्टाफ को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज कराने आय मरीजों को बेहतर इलाज मिले इस बात का सभी विशेष ध्यान रखें।

बीएमओ डॉक्टर आदर्श विश्नोई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page