आसमानी आफत ने ली दो युवकों की जान

करेली. समीपस्थ ग्राम रहली(ग्राम पंचायत कंधरापुर) जनपद पंचायत करेली में आज दिनांक 10 जुलाई 2022 को आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना आज लगभग 5:00 शाम के बीच बताई जा रही है।दोनों युवक पानी गिरते समय इमली के पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल चला रहे थे। इसी दौरान आसमान में जोरदार बिजली चमकी जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में अनिकेत पिता जमुना पुरी गोस्वामी उम्र लगभग 17 वर्ष तथा अजीत सेन पिता मूलचंद्र सेन उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा तैयारकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नरसिंहपुर रेफर किया । घटना स्थल पर तहसीलदार करेली श्री लालशाह जगेत जी, ग्राम कोटवार एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



