राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा शहडोल सड़क दुर्घटना में दो पीठासीन की मृत्यु पर किया शोक व्यक्त, मृतक के परिजन को 8-8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत
जबलपुर। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण में शहडोल जिले में 2 पीठासीन अधिकारियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
शहडोल जिले की जनपद पंचायत गोहपारू एवं बुढार में पंचायत चुनाव कराने एवं मतदान सामग्री जमा कराने के बाद स्वयं के वाहन से घर जाते वक्त जयसिंहनगर के पास पेड़ से टकराने पर दो पीठासीन अधिकारियों की मृत्यु दुर्घटना स्थल पर हो गई। साथ ही दो मतदान अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ उनका ईलाज चल रहा है। दुर्घटना में श्रीकांत बहेलिया मतदान केन्द्र 108 केषवाही जनपद बुढार और लक्ष्मीकांत पटेल पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र 102 धनौरा जनपद बुढार की मृत्यु हुई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दोनों मृतक के परिजन को 8-8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।