वार्ड पार्षदों को जिताने सांसद विधायक,जनप्रतिनिधियों ने झोंकी ताकत
सांसद,विधायक,पदाधिकारियों का बागियों ने निकलवाया प्रचार के दौरान पसीना
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। नगर परिषद के चुनाव में इस बार भाजपा में एकजुटा नही दिखी,सबसे ज्यादा बागी भाजपा प्रत्याशी पाटन में अपना भाग्य आजमा रहे है। यह किसी भी प्रकार से मानने तैयार नही है। चुनाव तो हम लड़वी चाहे कछु हो जाय,जीत जेबी तो फिर भाजपा में आ जेहे,यह शब्द लगभग हर बाकी प्रत्याशी का है। जिसके कारण सत्ता सगठन के माथे पर कुछ समय से चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है। यही कारण था कि सांसद राकेश सिंह विधायक अजय विश्नोई ने खुद मोर्चा संभाला है। इनके द्वारा डोर टू डोर सघन जनसंपर्क किया,जबकि परिषद के चुनाव स्थानीय होते है। लेकिन बागियों की चुनाव लडने की जिद के चलते सांसद विधायक को भरी दोपहरी जनसंपर्क करने और पार्टी की शाख बचाने मैदान में कूदना पड़ा। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से नगर की जनता से आग्रह कर रहे है की कमल के निशान पर वोट देकर भाजपा को जिताएं,आप अपना वोट भाजपा से बागी हुए प्रत्याशी एव कांग्रेस को न देकर भाजपा को दे और अगले 5 वर्ष विकास करने का हमे मौका दे। अध्यक्ष पद के दावेदारों को हराने की जिंद में कही बहुमत से दूर न हो जाय भाजपा –इस बार हर नेता को सत्ता पॉवर चाहिए, अध्यक्ष बनने के लिए पहली सीढ़ी पार्षद पद से ही जाती है। इसलिए पार्षद बनने सभी प्रत्याशी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसलिए जितने नेता अध्यक्ष की रेस में शामिल है वे अपनी ही पार्टी प्रत्याशी हो हराने निर्दलीय प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतार कर चुनाव लाड़वा रहे है। जिससे उनका विरोधी मंजिल की पहली सीढ़ी न चढ़ पाय और हमारा रास्ता साफ हो,जिससे आसानी से मंजिल तक पहुंचा जा सके। जाहिर है इस तरह की भावना रखने वाले लोगों से पार्टी को लोकल स्तर पर तो नुकसान होगा ही और अध्यक्ष की कुर्सी भी गवानी पड़ सकती है। एक प्रमुख कारण खरीद फरोख्त भी है- यह बात हर चुनाव लडने वाला प्रत्याशी जानता है वो जिसको भी अपनी वोट नगर परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए करेगा उसके बदले में उसे आर्थिक लाभ तो मिलना ही है। इसलिए कोई प्रत्याशी किसी भी नेता की बात मानने तैयार नहीं है। बहरहाल वोटिंग में बहुत ही कम समय बचा है। देखो ऊंट किस करवट बैठेगा। विधायक अजय विश्नोई ने नगर की जनता से की अपील-विधायक श्री विश्नोई ने आज सोसल मीडिया के माध्यम से अपील की है हमारे सभी भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देकर विजयश्री दिलवाए और मुझे अगले 5 वर्ष आपके नगर में विकास करने का मौका दे। वही बागियों को दिया सक्त संदेश-श्री विश्नोई ने कहा कि हमारी पार्टी के कुछ बागी नेता कांग्रेस की बातो में लगकर चुनाव लड़ रहे है। वो सोचते है जीतने के बाद भाजपा में आ जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नही है। आप जहा है वही रहे मुझे कमलधारी नेता चाहिए, यदि वे निर्दलीय जीतते है तो वे वही रहे,हमको उनकी जरूरत नही। उनका मुख्य आरोप– भाजपा के सभी बागियों कांग्रेश की बातो में आकर बगावत की है मुझे पूर्ण विश्वास है मेरे कार्यकाल को देखते हुए तीनों नगर परिषद पाटन, कटंगी, मझौली की जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को देगी।