संपूर्ण ब्रह्मांड ही शिवलिंगाकार: स्वामी नरसिंह दास महाराज
जबलपुर दर्पण। प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन ही भगवान भोलेनाथ की सच्ची आराधना है क्योंकि भगवान शिव भगवान शिव संपूर्ण प्रकृति के विग्रह स्वरूप है भोलेनाथ का पूजन अर्चन प्रकृति में विद्यमान फल फूल पत्तों सहित प्रकृति जन्य समस्त पदार्थों से होता है । संपूर्ण ब्रह्मांड ही शिवलिंगाकार है ।गुरु पुष्य नक्षत्र और दृश्य हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर श्री नर्मदेश्वर महादेव जी कारुद्राभिषेक पूजन अर्चन आरती में श्री नृसिंह पीठाधीश्वर डॉ.स्वामी नरसिंह दास महाराज ने श्री नृसिंह मंदिर जबलपुर में कहे। इस अवसर पर आचार्य कामता महाराज, आचार्य रामफल शास्त्री, संजय शास्त्री, डॉ संदीप मिश्रा, आरती मिश्रा श्रद्धा ,उषा मिश्रा अनमोल,सोनिया तिवारी ,राजेंद्र यादव, प्रवीण चतुर्वेदी, प्रिंयाशु , नन्हे बच्चों,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।