हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर किया पौधारोपण
जबलपुर दर्पण। साथी मानव जन कल्याण समिति द्वारा हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर संग्राम सागर गार्डन शास्त्री नगर में 101 पौधों का पौधा रोपण किया गया । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र जामदार जन अभियान परिषद, जिला अध्यक्ष डॉक्टर इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ जबलपुर, प्रिया संजय तिवारी पार्षद इंदिरा गांधी वार्ड , डॉ नीलिमा सिंह मिस इंडिया परसोना, फर्स्ट रनर अप मिस मध्य प्रदेश डॉक्टर मयूरी बोरा , सुनील गोस्वामी पार्षद त्रिपुरी वार्ड , एवं पूर्व पार्षद संजय तिवारी जी, अंकिता जैन , जन अभियान परिषद के प्रदीप तिवारी , बारी साहब, नगर निगम गार्डन प्रभारी अनिल शुक्ला की उपस्थिति में किया गया । साथी परिवार द्वारा प्रातः पूरे गार्डन की सफाई अभियान का कार्यक्रम किया गया उसके तदोपरांत विशिष्ट अतिथियों एवं साथी परिवार के सभी सदस्यों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया इस श्रृंखला में 101 पौधे का पौधारोपण का कार्यक्रम नगर निगम एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से सभी को संकल्प लेते हुए एक एक पौधा रोपण कर व्हाय दूध ऐप में अपलोड कर हरियाली अमावस्या का यह कार्यक्रम मनाया गया एवं सभी ने संकल्प लिया कि आगामी समय में भी पौधारोपण कर प्रकृति का श्रृंगार किया जाएगा साथी परिवार की उपस्थित रहे।