महिला कल्याण संगठन ने पौधारोपण कर दिया संदेश
जबलपुर दर्पण। पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा जागृति सेंटर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता ने जागृति सेंटर पहुंचकर बच्चों को पौधारोपण के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि हमें पौधारोपण के माध्यम से वातावरण को प्रदुषण मुक्त करने में अपना योगदान देना चाहिए क्योकि वातावरण को पर्यावरण अनुकूल बनाने में वृक्षारोपण सहायक होता है। उल्लेखनीय है कि जागृति सेंटर में लगभग 30 असहाय बच्चों को पालन-पोषण व पढ़ाई-लिखाई का जिम्मेदारी महिला कल्याण संगठन कई वर्षों भलीभांति उठाए हैं।
इसी तारतम्य में बच्चों को सामाजिक मुख्य धारा से परिचय कराते हुए अध्यक्षा श्रीमती संध्या गुप्ता ने इस अवसर पर बच्चों से बृहद पौधारोपण करवाया। बच्चों से पौधारोपण कराने के उद्देश्य के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में लगन की कमी नहीं होती है। इस कारण प्रत्येक बच्चों से पौधारोपण कराया। इस उद्देश्य से कि प्रत्येक बच्चा प्रतिदिन अपनी तरह पौधे की भी देखभाल करता रहेगा और यह पौधा एक दिन वृक्ष बनकर पर्यावरण के प्रदूषण को मुक्त करेगा तथा साथ ही फल और फूल भी उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर जागृति सेंटर के बच्चों से पौधारोपण के माध्यम से वातावरण को प्रदुषण मुक्त करने के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक पौधा यदि वृक्ष बनकर बड़ा होता है तो ये हमारे भविष्य की अमूल्य निधि होगी इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर वृक्ष तैयार करना होंगे जिससे हमें भविष्य में शुद्ध जलवायु प्राप्त हो सके।