जमीन जायजाद का बटवारा न करने पर:बेटे ने उतारा पिता को मौत के घाट

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। कुण्डम थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार ज्ञान सिंह मसराम को उसके छोटे बेटे जय सिंह मसराम ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे ज्ञान सिंह की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ खितौला पहुॅचा जहॉ श्रीमती चंद्रबती बाई मसराम उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम खितौला थाना कुण्डम ने बताया कि जब खितौला से शाम को घर आई तो देखा कि पति दर्द से तड़प रहे थे उसे देखकर बोले कि छोटा लड़का जय सिंह ने यह हाल किया है। उसने देखा कि पति ज्ञान सिंह के कंधे में वाये तरफ चोट थी,
उसने पूछा तो बताया कि जय सिंह बोला कि मेरी जमीन बाड़ी का बटवारा कर दो, मैने बटवारा करने से मना किया तो आंगन में रखी लोहे की कुल्हाड़ी उठाकर गाली गलौज करते हुये कुल्हाड़ी से 3-4 बार हमलाकर किया जिससे में 2 बार बच गया जमीन पर गिरते ही जय सिंह ने फिर कुल्हाडी से हमला कर सीने में चोट पहॅुचा दी और गाली गलौज करते हुये भाग गया। कुछ देर में पति की मृत्यु हो गयी। उसके पति ज्ञान सिंह मसराम उम्र 60 वर्ष की छोटे बेटे जय सिंह ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर के द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आदेशित किये जाने पर उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गनिर्देशन में थाना कुण्डम की टीम गठित कर लगायी गयी।