Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

जबलपुर दर्पण में प्रकाशित खबर का हुआ असर:पानी में डूबने से दो बहनों की मौत का मामला,प्रशासन आया हरकत में

0 214

प्रशासनिक अधिकारियों एव खाकी की मिलीभगत के चलते पानी में डूबने से दो बहनों की मौत:शीर्षक से प्रकाशित खबर का हुआ असर

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। पाटन के ग्राम उड़ना करैया में दो सगी बहनों के पानी में डूबने से मौत होने पर पूरे गांव में मातम छा गया था। जबकि खेतों में इतना पानी नहीं भरा होता है। जिससे इस तरह की दर्दनाक घटना हो, मीडिया में भी इसको सामान्य घटना बताया गया, जबकि सच इससे विपरीत था, यह घटना पाटन में सक्रिय रेत माफियाओं की ही देन थी जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घटित हो गई। इस घटना से प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है। रेत माफियाओं द्वारा उड़ना करैया गांव के खेतों से जेसीबी लगा के बिना शासन की अनुमति से रेत को निकाला गया जिससे खेतों में 20-40 फुट गहरे गड्ढे हो गए जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई। इस घटना में सभी बराबर के गुनहगार है। घटना के बाद पीड़ित परिजन द्वारा पाटन थाने में रेत माफिया जित्तू उर्फ जितेंद्र सिंह ठाकुर की नामजद शिकायत की गई है। पुलिस प्रशासन से मांग की गई है निष्पक्ष कार्यवाही कर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय, वही इस शिकायत की जैसे ही रेत माफियाओं को भनक लगी वे लाव लश्कर के साथ पीड़ित परिवार को धमकाने उसके गांव पहुंच गए और अपनी शिकायत वापिस लो नही तो अंजाम भुगतने तैयार रहना, पीड़ित परिवार पर शिकायत वापिस लेने का दवाब बना रहे है। वही जबलपुर दर्पण में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देश पर पाटन एसडीएम द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में पाटन एसडीएम द्वारा प्रकरण तैयार कर जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया रहा है।

पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से मांग की गई है कि किसी वरिष्ट अधिकारी से घटना की जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए एव रेत के खेल में जो भी अधिकारी दोषी पाए जाते है उन सभी पर सक्त कार्रवाई करे।


Leave A Reply

Your email address will not be published.