राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 125 खिलाड़ियों ने लिया भाग

जबलपुर दर्पण। आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे खेलकूद संघ के तत्वाधान में रेलवे स्टेडियम जबलपुर में अन्तर विभागीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इसमें लगभग 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के उपरान्त शाम को पमरे महाप्रबन्धक ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को मैडल देकर पुरस्कृत किया साथ ही विभिन्न विभागों की विजेता टीमों को ट्राॅफी प्रदान की। आज की खेल प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैम्पीयन की ट्राॅफी इलेक्ट्रीकल विभाग को तथा रनर-अप ओवर ऑल चैम्पीयन स्टोर विभाग ने जीती। इन प्रतियोगिताओं में आज महिला कल्याण संगठन की सदस्य महिलाओं ने भी हिस्सा लिया जिसमें एथलेटिक्स वाॅक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरिता पाठक, द्वितीय स्थान वैशाली गुप्ता, तृतीय स्थान अशोका विश्वास ने हासिल किया। इस गरिमामय पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता तथा पमरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा संध्या गुप्ता ने आज विजेता खिलाड़ियों के अलावा अर्जुन अवार्डी, सेवा निवृत्त वरिष्ठ खेल अधिकारी सुश्री मधु यादव को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री मुकुल सरन माथुर, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक राजेश पाठक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक वी. के. गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आर.एस. सक्सेना, प्रमुख वित्त सलाहकार श्री कार्तिक चैहान, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस.के. अलबेला, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर डॉ राकेश कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक डी, सी. अहिरवार, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सत्यवीर सिंह, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, मण्डल रेल प्रबन्धक जबलपुर संजय विश्वास, मण्डल खेलकूल अधिकारी अभिराम खरे तथा महाप्रबन्धक के सचिव राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़िगण उपस्थित थे।