गुरुकुल परापंरा के संवाहक है शिक्षक
जबलपुर दर्पण। भारतीय संस्कृति के उन्नयन और विकसित करने में शिक्षकों का योगदान है। प्राचीन समय में गुरूकुल के में शिक्षा दीक्षा के साथ जीवन में सुख शांति समृद्धि के साथ जीवन में आनंद के साथ सामंजस्य बैठाने की भी शिक्षा मिलती थी । बालपन से बच्चों को कुम्हार की तरह गढ़ने का काम करते हैं उक्त उद्गार जाबलि सृजन संस्था के तत्वावधान में चेरीताल वार्ड लिटिल फ्लावर स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में प्रतिभा विध्येश भापकर, ज्योति जैन, एड सुरेश शर्मा , प्राचार्य स्वाति वर्मा, आनंद जैन ने व्यक्त किए। अतिथियों, शिक्षकों का सम्मान शाल श्रीफल भेंटकर , स्मृति चिन्ह देकर विशाल वर्मा,नरेंद्र साहू,रीता नरेंद्र खरे, अंबिका यादव, प्रशांत महानूर, ब्रजेश नेमा, कृष्ण कांत शुक्ला, अंजलि पटेल, नंदनी पटेल, साक्षी सोनी, अमिता अरजरिया,पूर्वा रैकवार, सपना हुकुम , अंजलि श्रीवास्तव, ने किया । छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर शाला को मां भारती का तैल चित्र भेंट किया।
मंच संचालन विध्येश भापकर आभार धन्यवाद ज्ञापन आनंद जैन ने किया ।