अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
अज्ञात कारणों से 20 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी:जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण नप्र। श्याम सुंदर दाहिया अगरिया ने मझगवां पुलिस को सूचना दी कि वह ग्राम कोटवार है। शाम के समय गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि गांव के सुभाष की लड़की ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है, वह तुरंत सुभाष नाई के घर गया जहा एक कमरे में सुभाष नाई की लड़की संध्या नाई उम्र 20 वर्ष चुनरी जैसे कपड़े से फासी लगा ली थी संध्या को परिवार वालों ने बचाने के प्रयास में चुनरी को काटकर फांसी से नीेचे उतारकर कमरे में लिटा दिया था। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।



