Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट द्वारा फैलाई अव्यवस्था को लेकर समाजसेवियों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

0 11

जबलपुर दर्पण मैहर। इन दिनों जिले भर में चर्चा का विषय बना अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट सरलानगर,बताया जा रहा है मैहर के सरला नगर में सीमेंट प्लांट की स्थापना आज से 40 वर्ष पूर्व हुई थी जब से लेकर अब तक अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट ने अपने प्रभावित क्षेत्र में विकास के कार्यों पर ग्रहण लगा दिया है प्लांट द्वारा सिर्फ कागजों पर विकास किया जा रहा है जबकि क्षेत्र के खनिज का दोहन करके प्रतिवर्ष करोड़ों अरबों की कमाई यह उद्योग कर रहा है उसके बाद भी क्षेत्रीय लोगो के साथ लगातार अनदेखी हो रही है जिसे लेकर आज समाजसेवी उमाकांत उपाध्याय ने चौपड़ा सरपंच मुन्ना साकेत सरलानगर निवासी आशीष द्विवेदी, बेलदरा निवासी अंशु दहिया के साथ सोनवारी बेलदरा डेल्हा सरपंच की सहमति से प्रेस वार्ता की और समस्यों से अवगत कराते हुए आंदोलन की चेतवानी दी!

पंचायतों के राजस्व को चूना लगा रही अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री

सरला नगर में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रभावित पंचायतों के राजस्व में चूना लगा रही है कहते है कि उद्योग से जो पंचायतें प्रभावित होती हैं उन पंचायतों में टैक्स का प्रावधान है लेकिन प्रशासनिक साठगांठ बिठा उद्योग प्रबंधन सारे नियमो को हवा हवाई कर रहा है जिससे प्रभावित होने के बाद भी पंचायतों का विकास कार्य बाधित हो रहा है लोगो की माने तो अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से प्रभावित पंचायतों में हजारों रुपए टैक्स जमा करना चाहिए ताकि पंचायत का विकास हो सके लेकिन यह उद्योग ठीक इसके विपरीत दिशा में चल रहा है जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है सरपंचों ने भी पंचायत टैक्स न देने पर अपना विरोध व्यक्त किया है!

सीएसआर मद का कागजों में हो रहा कोरम पूरा

करोड़ों की कमाई करने वाले उद्योग कमाई का कुछ हिस्सा क्षेत्र में सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए विकास कार्य में लगाते है इसके लिए देश में कानून भी बनाया जा चुका है सरलानगर में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट द्वारा सीएसआर मद से ढेरों कार्य करवाए गए हैं लेकिन उन कार्यों का अगर निरीक्षण किया जाए तो अधिकतर कार्य कागजों तक सिमट कर रह जाएंगे,हकीकत कुछ और ही है प्रभावित क्षेत्र आज भी स्वास्थ्य शिक्षा जैसी सुविधाओं से वंचित है प्रशासन भी उद्योग की नीति पर पूरा सहयोगी बना हुआ है और सीएसआर मद से हुए कार्यों की जानकारी कभी क्षेत्रीय लोगों को नहीं दी जाती सिर्फ उपलब्धि के नाम पर वाहवाही बटोरी जा रहे हैं!

गोद लेने के नाम पर प्रभावित क्षेत्रों के लोगो से कर रही धोखा

मैहर में प्रति वर्ष करोड़ों की कमाई करने वाला अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, आसपास के गांवों को गोद लेने की बात कहता है और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का हवाला देते हुए उन गांवों में गरीब लोगों की सेवा के नाम पर फोटो खिंचवाते हैं और सीएसआर मद से जनसेवा का कोरम पूरा कर ले जाते है उद्योग के आसपास के गांवों स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए उद्योग प्रबंधन को वचनबद्ध होना चाहिए लेकिन उद्योग के वादे सिर्फ दिखावे के रह गए हैं लोगों का कहना है कि नेताओं से ज्यादा फरेब करने का कार्य उद्योग में बैठे लोग कर रहे हैं जब कोई अधिकारी आता है तो अपने चाटुकारों को आगे करवाकर अपनी खूब वाहवाही करवाते हैं लेकिन यहां की यथा स्थिति ठीक इसके विपरीत है जिसे लेकर अब कई सरपंचों ने मोर्चा खोल दिया है!

किसानों की जमीन लेकर आज तक नही दी नौकरी

लोगों ने बताया कि जब इस प्लांट की स्थापना हुई तो किसानों की जमीन ली गई इन दिनों भी किसानों की जमीन उद्योग ले रहा है लेकिन रोजगार के नाम पर लोगों को मात्र झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं किसान जिसका भरण-पोषण खेती करके होता है वही खेती वाली जमीन अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट को बेच दिया तो प्लांट की जवाबदारी बनती है उसे रोजगार दे लेकिन किसानों के साथ मैहर में सीमेंट प्लांट हमेशा से छलावा करते आए हैं!

बेरोजगारी की मार झेल रहे स्थानीय युवा

मैहर के ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो बेरोजगार युवा यहां से अन्य प्रदेश में पलायन कर रहे हैं लेकिन मैहर में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट जो बाहरी व्यक्तियों को हजारों की तादाद में रोजगार उपलब्ध करा रहा है लोकल व्यक्तियों के लिए उसके पास रोजगार नहीं है अभी हाल में कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों ने प्लांट प्रबंधक को ज्ञापन सौंप रोजगार की मांग की थी लेकिन उनकी मांगों को दरकिनार करते हुए उनके ही खिलाफ उद्योग प्रबंधन के कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं जिसे लेकर अब ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट को घेरने की बात कही है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.