भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिला कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया कि जिले के किसानों को भूमि के सीमांकन, बंटवारा, राजस्व रिकॉर्ड सुधार कार्य सहित अन्य के लिए किसानों के समय पर काम न होने से लम्बे समय से परेशान हैं। इसी तरह शासकीय स्कूलों में वितरण होने वाले गणवेश को भी समय में वितरण कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में बिलगांव जलाशय माध्यम परियोजना बिलगड़ा बांध से पानी छोड़ने की वजह से क्षेत्र के लगभग 25 किसानों को फसल क्षति हुई थी, जिसकी मुआवजा राशि देने की मांग की गई है। गौरतलब है कि जिले के सातों विकास खंडों में संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के नाम स्थानीय शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है।