प्रधानमंत्री के 72 वें जन्म दिवस पर आर्थिक प्रकोष्ठ ने सेवा पखवाड़ा के रुप मनाया

जबलपुर दर्पण। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 वें जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़े के रुप में मनाया। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मोनू चौहान ने बताया कि पीएम श्री मोदी के 72 वें जन्मदिवस को सेवा को पखवाड़े के रूप से मनाते हुए विद्यापीठ शिक्षा सदन स्कूल चुंगी चौकी कांचघर में बच्चों के बीच में कॉपी, किताब, टिफिन कम्पास शैक्षिण सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान अखिलेष जैन्, विशेष नागदेव, जीएस ठाकुर, योगेश लोखण्डे, राजा सोनकर, नीरज पाठक, मुकेश बिरहा, शिवेन्द्र शर्मा, संदीप कुंवर, राम शुक्ला, संदीप शुक्ला, माया सिंह, श्यामली झा, निशा अहिरवार, रमेश प्रजापति, जुगनु वंशकर, रिंकु श्रीवास, भरत मंगलानी, सर्वेश त्रिपाठी, निशांत तिवारी, अलकेश बालमिक, हिमांशु, करन, हितेश, अप्पू सुधीर, यश वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



