खबर का हुआ असर:चोरी की रेत टैक्टर ट्राली में लोड कर बेचने की फिराक में ले जाते टैक्टर चालक को पुलिस ने दबोचा
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। पाटन में हिरण नदी की अवैध रेत परिवहन की लगातार शिकायत मिलने पर आज दिनांक 19-9-22 को दोपहर के समय नायब तहसीलदार सुश्री सुरभि जैन एवं पाटन पुलिस की सयुक्त टीम ने अवेैध रेत गिट्टी के उत्खनन एवं परिवहन की हिरण नदी के आस पास भ्रमण कर गाड़ाघाट एवं बासन तरफ जा रहे थे तभी जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गाडाघाट स्कूल के पास स्वराज ट्रेक्टर जिसकी ट्राली में चोरी की रेत जो की गाड़ाघाट स्कूल के पीछे छुपा कर रखी गई थी उसे भरकर बेचने की फिराक में था। मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई,जो गाड़ाघाट स्कूल की तरफ जाते टैक्टर को रोका गया जिसकी ट्राली में रेत भरी थी ट्रेक्टर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम रामसिंह उर्फ राम ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी सिन्गौरी बताया, रेत के संबंध में पूछने पर रायल्टी नहीं होना बताया। टैेक्टर में रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं लिखा था,आरेापी ट्रेक्टर चालक से ट्रेक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि तथा 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
नायाब तहसीलदार सुरभि जैन एवं उप निरीक्षक आर.एस.उपाध्याय और पुलिस टीम ने जब अवैध रेत माफिया के नाके पर दबिश दी, जो की ग्राम पंचायत कोनी कला का शासकीय यात्री प्रतीक्षालय है जो इन रेत माफियाओं के द्वारा कई वर्षो से कब्जा कर अवैध रेत नाका संचालित किया जा रहा था जब रेड की गई तो यहां कोई नही मिला जैसे विभाग के ही किसी चाहने वाले ने रेत माफिया को इसकी सूचना दी हो यह जगह खाली कर दो यहां कुछ समय के बाद रेड पड़ने वाली है। प्रशासन को एक टैक्टर ट्राली रेत जप्ती से ही संतोष करना पड़ा अभी रेत का खेल पुनः चालू हो गया जब तक रेत के मेन माफिया का सफाया नही होगा जब तक यूही खनन एवं परिवहन चलता रहेगा।