जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
किन्नर गुरूओ ने किया पुलिस प्रशासन का धन्यवाद

जबलपुर। समाज के उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध , हर समय सेवा, शांति और सौहार्द्र के साथ सुव्यवस्थित स्वरूप से जनजीवन में पुलिस प्रशासन की सक्रिय. भागीदारी रहती हैं। अपने घर परिवार को छोड़कर जबलपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में दिन रात मेहनत करते हैं ,आपके सहयोग से देशभर से आए किन्नर समाज ने शांति पूर्ण तरीके से सम्मलेन में भागीदारी की उक्त उद्गार महंत मनीषा दास जी महाराज ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद आभार ज्ञापित करते हुए कहे। कोतवाली थाने में सी एसपी प्रभात शुक्ला, टी आई अनिल गुप्ता पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर गदिपति गुरु दीया नायक, अंगूरी नायक गुरु, गुरु हिना बाबा नायक, तराना दीदी उपस्थित रही।