राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मानवराज यादव का हुआ चयन

जबलपुर। दो दिवसीय सम्भाग स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन पण्डित लज्जा शंकर झा मॉडल हाई स्कूल जबलपुर में किया गया। जबलपुर सम्भाग स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर एवं अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। सम्भाग स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जबलपुर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे मानवराज यादव ने सब-जूनियर बालक वर्ग में सिवनी जिले के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक अर्जित करते हुए आगामी माह आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया । मानवराज यादव वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मार्शल खेल शिक्षक राजकुमार यादव के निर्देशन में प्रेमनगर कालीबाड़ी मदन महल में गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं एवं मानवराज यादव लिटिल चेम्प हायर सेकंडरी स्कूल खजरी के कक्षा छठवीं के छात्र है । ज्ञात हो कि मानवराज यादव मध्यप्रदेश ताइक्वांडो यूनियन के महासचिव राजकुमार यादव के पुत्र हैं ।मानवराज यादव की इस उपलब्धि पर सम्भागीय क्रीड़ा अधिकारी आशा सिसोंदिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदा सोनी, लिटिल चेम्प हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्या सायदा मेम ,मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी की संरक्षिका अर्जुन अवार्डी मधु यादव, संरक्षक मिलन मुखर्जी, अध्यक्ष राजकुमार यादव वरिष्ट उपाध्यक्ष गुड्डू नवीं उपाध्यक्ष मिलिंद्र भालेकर, महासचिव शिवानी बेन, संयुक्त सचिव जयराज चौधरी,झामसिह तेकाम कोषाध्यक्ष सुजेश नायडू आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



