भगवान वाल्मीकि के प्रकट उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर सुमित्रा बाल्मीकि का हुआ सम्मान
जबलपुर दर्पण। महर्षि भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में दिल्ली में वाल्मीकि समाज द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा बालमीकि ने की विशिष्ट अतिथि सांसद श्री हंस राज हंस जी की भी गरिमामई उपस्तिथि रही, कार्यक्रम के आयोजक श्री संजय वाल्मीकि ने समस्त अतिथियों का स्वागत कर श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि जी को सम्मानित किया, इस अवसर पर सुमित्रा वाल्मीकि ने भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर अपने उद्बोधन में कहा के संत वाल्मीकि जी को “महर्षि” और “आदि कवि” नामक उपाधियों से भी सम्मानित किया गया है, जहां ‘महर्षि’ का अर्थ ‘महान संत’ या ‘महान ऋषि’ है, और ‘आदि कवि’ का अर्थ है ‘प्रथम कवि’ यह वही हैं जिन्होने हमें संस्कृत के पहले छन्द या श्लोक के बारें मे बताया, यह हमारे हिन्दू महाकाव्य के महान पवित्र पुस्तक “रामायण” के लेखक भी हैं, इस कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के गणमान्य जन उपस्थित हुए।