कर्बला मुअल्ला और बगदाद शरीफ के लिये जायरीनों की हुई रवानगी

जबलपुर दर्पण। मुस्लिम धर्मावलंबी के तीर्थ स्थल कर्बला मुअल्ला और बड़े पीर सरकार ग़ौसुल आज़म दस्तगीर के रोज़े की ज़्यारत के लिये आज टूर्स सर्विस के ज़रिये जायरीन रेल्वे प्लेटफॉर्म 2 से गरीब रथ एक्सप्रेस से मुम्बई के लिये रवाना हुए, जायरीनों में हाजी असग़र अंसारी, मुल्ला शमशुद्दीन बढियाखेड़ा, एडवोकेट नसीम अंसारी सहित दर्जनों ज़ायरीन आज रवाना हुए,रेल्वे स्टेशन पर जायरीनों का फूलमाला गुलपोशी इत्र से इस्तकबाल करते, सेहरा पढ़ने वाली टीम ने हम्द, नात और मनकबत पेश करते जायरीनों को रवाना किया। 28 अक्टूबर को सुबह मुम्बई से हवाई जहाज़ से ये तमाम ज़ायरीन बगदाद की उड़ान पकड़कर अपने गंतव्य तक पहुँचेंगे जहा यह ज़ायरीन हिंदुस्तान की तरक्की, अमनो – अमान और खुशहाली की दुआ करेंगे, स्टेशन पर प्यारे साहब, इखलाक खान, पूर्व पार्षद महमूद मंसूरी, अहमद पटेल, हाजी रशीद बाबू, सलीम खान, सरफ़राज़ अंसारी,सहित सैकड़ों लोगों ने ज़ायरीन का फूलमालाओं से स्वागत किया।



