जुआ खेल रहे 9 जुआरी को खमरिया पुलिस ने दबोचा

जबलपुर दर्पण नप्र। खमरिया थाना प्रभारी सुश्री निरूपा पाण्डे से मिली जानकारी अनुसार ने सरस्वाही में कुछ लोग जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर दबिश दी गई जहा कुछ लोग जुआ मन्ना खेलते दिखे जो पुलिस को देख भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर जुआरियों ने अपने नाम विजय कुशवाहा, राजेश झारिया, गोविन्द गोटिया, सुनील सिंह कुशवाहा सभी निवासी सरस्वाही बताये जुआरियों के पास 7 हजार 150 रूपये जप्त किये गये।
इसी तरह अन्य छापेमारी में ग्राम घाना में भैसासुर मैदान के पीछे राकेश रजक, राजेश रजक, बबलू पटेल,अंकित चारों निवासी भैसासुर घाना, मोहन सिंह निवासी गोकल नगरी घाना,को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया,जुआरियों के पास 7 हजार 780 रूपये जप्त कर सभी जुआडियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



