कंचनपुर जुआ फड़ पर पुलिस का छापा:10 जुआरी पुलिस गिरफ्त में

जबलपुर दर्पण नप्र। अधारताल थाना क्षेत्र में आने वाले कंचनपुर शारदा कालोनी में जुआ फड़ की सूचना मिल रही थी अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के बताए अनुसार मुखबिर की सूचना पर कंचनुपर शारदा कालोनी के पास दबिश देते हुये बाबुल सिंह निवासी शारदा कालोनी, राजा गुप्ता न्यू गोरखपुर थाना रांझी, सुनील चौबे न्यू शोभापुर रांझी, दीपू करोसिया, लकी ठाकुर, नीरज जैन, तीनों निवासी पनहेरा क्वाटर, अजीत ठाकुर, अजीत नायडू दोनों निवासी पुराना शोभापुर रांझी, नीरज चौधरी निवासी विद्यानगर रांझी, अमित गुप्ता निवासी शोभापुर, को जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा जुआरियों के पास एंव फड़ से 12 हजार 600 रूपये जप्त करते हुये धारा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



