ट्रक ओनर एसोसिएशन प्रतिनिधियों नवागत आरटीओ से की मुलाकात

जबलपुर दर्पण। ट्रक ओनर एसोसिएशन जबलपुर के प्रतिनिधियों द्वारा आज नवागत आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी से मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया एवं जबलपुर में परिवहन से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा कर उन्हें समस्याओं से भी अवगत कराया गया। चर्चा के दौरान आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि वह जबलपुर और यहां की कार्यप्रणाली से पूर्ण तरह परिचित हैं व ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा उनके पिछले कार्यकाल में भी जो सहयोग किया गया वह फिर से प्राप्त होगा जिससे आरटीओ से संबंधित हर प्रकार के कार्यों में वाहन मालिकों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ट्रक ओनर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में सर्व परमवीर सिंह, बलजीत सिंह मंगट, प्रिंसी बंगा ,कुलबीर सिंह, जसराज सिंह भाटिया ,अवतार सिंह पलाहा ,नरेंद्र सिंह अरोड़ा ,लकी सैनी, तलविंदर सिंह ,सुरजीत सिंह, दिलबाग बल, इंदर पाल सिंह सैनी ,जज्जी पाजी ,चरणजीत सिंह ,राजेश जैन, चन्ना पाजी, मनजीत सिंह ,दलजीत सिंह ,तजिंदर सिंह अरोड़ा, शैंकी भाटिया, व अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।