गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर के पदाधिकारियों ने महापौर और कमिश्नर को भेट किया स्मृति चिन्ह

जबलपुर दर्पण। गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ जबलपुर द्वारा 18 सितंबर को आयोजित गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर नगर निगम प्रशासन द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई थी जिससे कार्यक्रम सफल हुआ ।उसके उपलक्ष में संघ के पदाधिकारियों ने आज दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। महापौर से चर्चा कर प्रतिमा स्थल परिसर को और खूबसूरत बनाने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया और प्रतिमा स्थल में बेसिक फैसिलिटी उपलब्ध कराने की भी चर्चा की गई ।
गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ की ओर से संभागीय अध्यक्ष किशोरी लाल भलावी,विधि सलाहकार बालकिशन चौधरी, कार्यवाहक अध्यक्ष अजय झारिया , सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र चौधरी, गया प्रसाद धुर्वे, मुन्ना ठाकुर, मनोज मास्टर ,परिसंघ की ओर से जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कापसे, महासचिव मुक्तेश्वर राव ,कार्यालय सचिव किशोरीलाल बढेल ,आदि उपस्थित थे।