जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
राष्ट्रीय कांफ्रेस में म.प्र. ट्रांस्को के अर्थिंग सिस्टम को मिली सराहना

जबलपुर दर्पण। विद्युत पावर ट्रांसमिशन सिस्टम में अर्थिंग की उपयोगिता पर दिल्ली के सी.बी.आई.पी. हाल में आयोजित 13वें राष्ट्रीय अर्थिंग सिस्टम कांफ्रेस में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सबस्टेशनों और टावरों में उपयोग किये जा रहे अर्थिंग सिस्टम को सराहना मिली है। गत दिवस नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेस में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अभियंताओं द्वारा अर्थिग सिस्टम और उसकी उपयोगिता व क्रियान्वयन पर एक पेपर प्रस्तुत किया गया। इस पेपर के लेखक पूर्व मुख्य अभियंता के.के. मूर्ति तथा सहलेखक मुख्यालय जबलपुर में पदस्थ मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता प्रमोद बेहरे तथा दीपक पटेल हैं।