जबलपुर में इंटीग्रेटेड फ्रेटविलेज ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाए : जबलपुर चेम्बर

जबलपुर दर्पण। लॉजिस्टिक को अलग पहचान देने वाले प्रोजेक्ट मल्टीमॉडल ट्रॉसपोर्ट हब व मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब को पीएम गति षक्ति से जल्द इंटीग्रेट किया जाए। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमदुबे ने मांग की जबलपुर भारत के मध्य में होने के कारण मुंबई, गुजरात, कोलकाता आदि जगहों पर यहां से माल आने-जाने में अभी चारसे पांच दिन लगते हैं, ट्रांसपोर्ट नगर बनाने से माल डेढ़ दिन में देश के किसी भी कोने में पहुंच सकेगा। चेम्बर के कमलग्रोवर, सचिव पंकज माहेष्वरी,चंद्रेषवीरा, उपाध्यक्ष दीपकजैन,नरिन्दर सिंह पांधे, राधेष्याम अग्रवाल, बलदीप मैनी, अजय अग्रवाल, शषिकांतपांडेय, रजनीष त्रिवेदीआदि ने जबलपुर के औद्योगिक विकास के लिए ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जाने को अतिआवष्यक बताया।