आधा सत्र बीता पर नहीं मिली गणवेष

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शासकीय शालाओं के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली गणवेष आज दिनांक तक बच्चों को अप्राप्त है जबकि आधा सत्र बीत चुका है। ज्ञात रहे कि शासकीय शालाओं के बच्चों को पिछले दो सत्र से गणवेष नहीं मिल पाई है। वहीं बच्चों के पालक षिक्षकों से गणवेष नहीं मिलने का कारण पूछ रहे हैं जबकि स्कूलों से बच्चों के गणवेष के नाप और संख्या जुलाई माह में ही भेजे जा चुके है परंतु आज दिनांक तक गणवेष नहीं मिलने से बच्चे और उनके पालक आष लगाए बैठे हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा स्वसहायता समूह के लिए गणवेष की राषि स्कूलों की दर्ज संख्या के अनुसार जारी होती है और स्वसहायता समूह के माध्यम से बच्चों को गणवेष जारी की जाती है परंतु स्कूलों से जानकारी जैसे छात्र-छात्राओं के नाम व नाप भेज देने के बावजूद आज दिनांक तक आधा सत्र बीतने के बाद भी बच्चों को गणवेष नहीं मिल पाना समझ से परे है। जिस वजह से छात्रों, पालकों एवं षिक्षकों में रोष व्याप्त है।
संघ के उमेष ठाकुर, शहीर मुमताज़, सुनील झारिया, दिनेष गौंड़, हेमंत ठाकरे, राकेष श्रीवास, स्टेनली नाॅबर्ट, सुधीर पावेल, एनोस विक्टर, राजकुमार यादव, राॅबर्ट फ्रांसिस, आर.पी.खनाल, गुडविन चाल्र्स, क्रिस्टोफर नरोन्हा, कादरी अहमद अंसारी, नरेष धुमके, विष्वनाथ सिंह, डेलन सिंह, आकाष भील, विषाल सिंह ठाकुर, नितिन तिवारी, कमलेष दुबे, आदेष विष्वकर्मा, ईमरत सेन, भागीरथ सेन, राषिद अली, आदि ने राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से मांग की है कि बच्चों को गणवेष अतिषीघ्र वितरित की जाए।