फोटोग्राफर संतोष तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि

मण्डला। विगत् लगभग 15 वर्षों से जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत् फोटोग्राफर संतोष तिवारी को मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। जिले के सीनियर फोटोग्राफर संतोष तिवारी को उनके साथी समस्त फोटोग्राफरों द्वारा अपने-अपने स्टूडियो में 2 मिनिट मौन धारण कर संतोष तिवारी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये गए। फोटोग्राफर संतोष तिवारी जिले के एक बहुचर्चित एवं उत्कृष्ट फोटोग्राफर थे। संतोष तिवारी को उनकी छायाचित्रकारी के लिए कई मंचो से सम्मान भी मिला है। इसी प्रकार जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा विभिन्न अवसरों पर जारी किए जाने वाले विशेष कलेंडर में भी संतोष तिवारी की फोटो को स्थान मिला है। इसी तारतम्य में जिले में तन्खा मेमोरियल स्कूल में शुरू किए गए नए कोविड टीकाकरण केन्द्र में टीकाकरण प्रारंभ होने के पूर्व रोटरी क्लब द्वारा भी रोटरी क्लब के सक्रिय सदस्य रहे संतोष तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संतोष तिवारी मंडला जिले के संचालित मंडला फोटोग्राफर एसोशियेशन के अध्यक्ष भी थे। संतोष तिवारी ने अपने कार्यकाल में फोटोग्राफर संघ के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए तथा फोटोग्राफी संघ को आगे बढ़ाने में आपने महती भूमिका निभाई। इस दौरान फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।



