एक घण्टे से अधिक रोक दी पैसेंजर ट्रेन, आम जनता जरूरी समय पर भी नहीं पहुंच पाई लखनऊ

मनीष श्रीवास लखनऊ जबलपुर दर्पण । उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंटल से चल कर लखनऊ तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सुबह 09:15 बजे चलने वाली गाड़ी संख्या 51813/51814 को 2दिसम्बर दिन मंगलवार को आधे घंटे विलम्ब से छोड़ा गया। तो वहीं उन्नाव के रास्ते जब ट्रेन अजग्रेन स्टेशन पर जैसे ही 10:45 बजे पहुंचीं तो उसे इस प्रकार से खड़ी कर दिया गया। मानो ट्रेन पूरी खाली हो। जबकि रोजाना इस गाड़ी में आम नागरिकों के साथ सरकारी कर्मचारी, बीमारियों से पीड़ित जन एवं मजदूरी करने वाले अन्य युवाओं को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। जब गाड़ी को 1घंटे से भी अधिक समय से रोक कर खड़ी कर दिया और अन्य पांच से सात गाड़ियों को निकाल दिया गया। अब सवाल ये उठता है कि आम नागरिकों को हो रहीं इस परेशानी से कौन निदान दिलाए। सफर में निकले लोगों को क्या मालूम था कि ट्रैन को लखनऊ पहुंचाने के पहले उसे बीच में एक घण्टे से अधिक रोक कर खड़ा कर देना कितना नुक्सान दायक हो सकता है।
क्या इस प्रकार से सफर करने वाले आम नागरिकों को इस तरह परेशान होना पड़ेगा या फिर इस ओर उत्तर भारत रेल मण्डल कोई सुधार कर इस ओर जरूर ध्यान देगा। लेकिन समय कि बर्बादी से आम नागरिकों को उसके कार्य नहीं हो पाएंगे इस ओर जरूर मंथन करने वाला विषय है।



