स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जबलपुर दर्पण। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं दिव्यांग प्रकोष्ठ के अंतर्गत चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता कें अंतर्गत महाविद्यालय के दिव्यांग छात्र/छात्राओं ने मतदान करने हेतु षपथ ली एवं अन्य छात्र/छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. अरूण शुक्ल, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी ने विद्यार्थियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई एवं मतदान के महत्व को समझाया। डॉ. शिवेन्द्र सिंह परिहार एवं डॉ. महेन्द्र कुमार कुशवाहा ने चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए मतदान हेतु दी गई सुविधाओं के बारे में विस्तुत रूप से बताया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.ए.सी.तिवारी, डॉ. राजेष श्यामकुवंर के साथ महाविद्यालय के साथ महाविद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।



