इनामी जालसाज अपराधी अमित खम्परिया के बैंक के खाते हुए सीज़, करोडों कर्ज बकाया
नैनपुर पुलिस के प्रतिवेदन पर बैंकों ने सीज़ किये खम्परिया के खाते
जबलपुर दर्पण। मंडला एवं उमरिया जिले से फरार चल रहे हत्या और धोखाधड़ी के आरोपी अमित खम्परिया, निवासी- संजीवनी नगर जबलपुर के बैंक खाते सीज़ कर दिए गए हैं।ज्ञात हो कि अमित खम्परिया द्वारा टोल प्लाजा में पार्टनर बनाने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी की गई थी 80 वर्ष के उत्तर प्रदेश निवासी गोपीकृष्ण माहेश्वरी को संजीवनी नगर स्थित आफिस में बंधक बनाकर रखा गया था और टोल प्लाजा के पैसे वापिस मांगने पर सीने में पिस्तौल रखी गई थी 2 करोड़ रुपये बुजुर्ग से अमित खम्परिया और अमित द्विवेदी ने हड़प लिए थे ।इसी प्रकार धोखाधड़ी करते हुए नैनपुर सेशन कोर्ट में 5-5 साल की सजा के बाद खम्परिया ने अपने बाप अनिरुद्ध प्रसाद की जगह कोमल पांडेय तथा मौसिया रामजी द्विवेदी की जगह श्याम सुंदर खम्परिया अपने सगे मामा को लंबी रकम देकर जेल भेज दिया था ताकि इसके बाप अनिरुद्ध और मौसिया रामजी द्विवेदी को सजा काटने जेल न जाना पड़े,और आश्चर्य की बात तो यह है कि सभी नकली आरोपियों ने खम्परिया से पैसे लेकर 5 साल की सजा में 84 दिन जेल काटकर छूट गए और किसी को जानकारी तक नही दी सभी आरोपियों ने इस षड्यंत्र में अमित का पूरा साथ दिया। इस घटना का खुलासा होने पर न्याय व्यवस्था की खूब धज्जियाँ उड़ी थी ,स्वयं पुलिस महानिदेशक ने इस मामले का संज्ञान लिया है । इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य षड्यंत्रकारी मंडला जिले से भी फरार 10-10 हजार का इनामी जालसाज अमित खम्परिया लगातार फरार चल रहा है जिसको जबलपुर पुलिस आज तक नही पकड़ पाई। मंडला पुलिस लगातार खम्परिया की तलाश में छापेमारी कर रही है ।इसी कार्यवाही के क्रम में पुलिस टीम अमित खम्परिया को ढूढ़ने आई थी साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा संजीवनी नगर तथा यूनियन बैंक शाखा गोपालबाग में अमित खम्परिया के खातों को सीज़ करवाने की कार्यवाही की गई ,दोनों बैंको में खम्परिया के ऊपर 10 से अधिक लोन चल रहे हैं जिनमे यूनियन बैंक को 1करोड़ 20 लाख लगभग खम्परिया से लेना शेष है इसी प्रकार लगभग 2 करोड़ बैंक ऑफ महाराष्ट्र को लेना बाकी है।
खम्परिया की क्रूरता के बाद भी जबलपुर पुलिस खम्परिया पर मेहरबान
शाबाश नैनपुर पुलिस.. मुख्यमंत्री जी खामोश!-80 वर्ष के बुजुर्ग के साथ की गई क्रूरता और बंदूक की दम पर की गई 2 करोड़ की धोखाधड़ी तथा अन्य अपराध में फरार चल रहे खम्परिया पर जबलपुर पुलिस इतनी मेहरबान लग रही है कि आज तक गिरफ्तारी तो दूर की बात है ,कोई कार्यवाही नही हुई ।क्या ऐसे मुख्यमंत्री जी प्रदेश को अपराध और अपराधियों से मुक्ति दिलाने संकल्पित हैं?