श्री वात्सल्य धाम सरकार बने विश्व हिन्दू परिषद के विशेष हितचिंतक

जबलपुर दर्पण। विश्व हिंदू परिषद के हितचिंतक अभियान को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। लोग 20 रुपये का कूपन ले विहिप के इस अभियान से जुड़कर हिंदुओं के हितचिंतक बन रहे हैं । पूरे देश में आम से लेकर खास लोगों को इस अभियान से जोड़ कर हिंदू हितचिंतक बनाया जा रहा है ।
इसी कड़ी में आज श्री वात्सल्य सेवा धाम के संस्थापक श्री अभिषेक सिंह जी (गुरुजी) ने भी संगठन की रीति नीति के तहत विश्व हिंदू परिषद के हितचिंतक बने और श्री वात्सल्य धाम सरकार के साथ उनके शिष्य मंडल ने भी हितचिंतक अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सभी ने अपना सहयोग सुनिश्चित किया ।
इस दौरान महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह जी, जबलपुर विभाग सह मंत्री यतींद्र उपाध्याय जी, अर्पित सिंह ठाकुर, मयंक उपाध्याय, आदि शिष्य मंडल और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।